fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अलीनगर थाना प्रभारी निलंबित, आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जानिए एक्शन के पीछे की वजह

चंदौली। अग्निपथ के विरोध में मुस्तफापुर में हुए बवाल के बाद आईजी के निर्देश पर अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वैसे तो यह कार्रवाई विगत दो दिन पहले ही की जा चुकी है लेकिन स्थानीय पुलिस महकमा चुप्पी साधे हुए था। बार-बार फोन करने के बावजूद पुलिस कप्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था, जिससे कार्रवाई की पुष्टि हो सकेे। बहरहाल आईजी के सत्यनारायण ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि लापरवाही पर थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।

अलीनगर थाना क्षेत्र में दो दिन हुआ बवाल
अग्निपथ के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने विगत शनिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन स्टेशन पर जमकर बवाल किया। स्टेशन से लेकर फाटक तक तोड़फोड़ की गई। पत्थरबाजी में ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी घायल भी हो गए। इस घटना के अगले ही दिन मुस्तफापुर में युवकों का पुलिस से विवाद हो गया, जिसमें बवाली युवकों ने पुलिस की प्राइवेट जीप फूंक दी। इस घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। आईजी के सत्यनारायण खुद मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। लापरवाही उजागर होने के बाद अलीनगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया। हालांकि स्थानीय स्तर पर पुलिस विभाग का कोई अधिकारी इस कार्रवाई की पुष्टि करने को तैयार नहीं हो रहा था। पुलिस की लगातार हो रही किराकिरी को देखते हुए खुद चंदौली पुलिस कप्तान भी फोन नहीं उठा रहे थे।

सत्यप्रकाश सिंह को मिला अलीनगर का चार्ज
सत्येंद्र विक्रम सिंह के निलंबन के बाद सत्यप्रकाश सिंह को अलीनगर थाने का चार्ज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मुस्तफापुर और कुछमन घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी है।

एक ही थाना क्षेत्र में लगातार दो दिन बवाल हुआ। प्रथम दृष्ट्या थाने की लापरवाही सामने आई। जिसके बाद अलीनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। कुछमन और मुस्तफापुर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – के सत्यनारायण, आईजी वाराणसी परिक्षेत्र

Back to top button