वाराणसी। लोगों को राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिये। मैं भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। ये बातें केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे पर मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।
अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को किसी भी मसले को हल नहीं करना है, बल्कि कांग्रेस को केवल राजनीति करना है। देश के लोगो में जिस प्रकार का आक्रोश है, उससे राहुल गांधी को देश के बारे में सोच समझकर बात करनी चाहिए। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टेनी ने कहा कि उन्होंने 500 वर्ष पुराने पवित्र ग्रंथ रामायण पर भी जिस तरह से टिप्पणी की, वह बिल्कुल सही नहीं है।
गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। गृह राज्य मंत्री का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर किया गया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी चंदौली के लिए रवाना हो गए। चंदौली में सीआरपीएफ के कैंप में हो रहे निर्माणकार्य को देखने के बाद वह देर शाम वाराणसी के लाला बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।