fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः एडीओ पंचायत ने 18 सफाईकर्मियों को पकड़ाया नोटिस, दो का रोका वेतन, मची खलबली

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। काम में लापरवाही सफाईकर्मियों को भारी पड़ रही है। नौगढ़ एडीओ पंचायत ने सोमवार को 18 सफाईकर्मियों को जहां नोटिस पकड़ा दिया, वहीं दो का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया है। एडीओ पंचायत की इस कठोर कार्रवाई से सफाईकर्मियों में हड़कंप मचा गया।
कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने गांव-गांव साफ सफाई का बिगुल फूंक रखा है। इसके लिए रोस्टर से सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। परंतु सफाईकर्मी हैं कि अपनी कार्य प्रणाली में कोई भी सुधार नहीं ला रहे। साफ-सफाई नहीं होने से आजिज ग्रामीण व ग्राम प्रधानों ने जब इसकी शिकायत एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र से की तो मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत ने सोमवार को मंदिर, विद्यालय, सामुदायिक केंद्र और पंचायत भवनों का निरीक्षण किया। जहां परिसर कूड़े करकट से पटा था वहीं नालिया गंदगी से पट कर बजबजा रही थीं और सफाईकर्मी नदारद थे। 18 सफाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही दो का वेतन रोकने का निर्देश दिया। लौवारी कला के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, पिपराही के ग्राम प्रधान युसूफ और बरबसपुर के सेराजुद्दीन की शिकायत पर सफाईकर्मी उमा शंकर राव व अब्दुल जर्रार का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध कर दिया। बताया कि जिन 18 सफाईकर्मियों को नोटिस जारी की गई है एक सप्ताह में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन अवरूद्ध किया जाएगा।

Back to top button