fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में खाद की दुकानों पर कृषि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, कालाबाजारी करने वाले हो जाएं सावधान

चंदौली। जिले में खाद की निजी दुकानों पर उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने के बाद कृषि विभाग एक्शन में आ गया है। गुरुवार को टीम ने 26 दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने चकिया तथा कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने सकलडीहा क्षेत्र में दुकानों की जांच की। इस दौरान 12 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। वहीं अनियमितता मिलने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि रबी के सीजन में यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में दुकानदारों के द्वारा अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते जांच की गई। सकलडीहा क्षेत्र की दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा चकिया क्षेत्र की दो दुकानों पर गड़बड़ी मिली है। दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चारों दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विभाग के राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

Back to top button