
REPORTER: तरुण भार्गव
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवैध वाहन स्टैंड व अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जाने संबंधी निर्देश के बाद जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में चकिया क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने चकिया नगर के पटरी, ठेला व्यवसायियों और वाहन स्टैंड से जुड़े हुए लोग के साथ बैठक की। सभी को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए आगाह किया गया कि पटरी पर किसी भी हाल में अतिक्रमण न करें सभी अवैध वाहन स्टैंड को समाप्त किया जा चुका है इसलिए कोई भी वाहन स्वामी सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी न भरे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। इसलिए पहले सभी को आगाह किया जा रहा है। चकिया, सैदुपुर और सिकंदरपुर बाजार से जुड़े व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण व आए दिन लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। भरोसा दिलाया कि शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जाम नहीं लगने दिया जाएगा।