fbpx
अजब-गजब / वायरल वीडियोचंदौलीराज्य/जिला

आडियो वायरल होने के बाद चकिया के सपा नेताओं के निशाने पर आ गए सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार

चंदौली। एक वर्ष पहले ही सपा में शामिल हुए पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट चकिया के टिकट मिलने के बाद से ही सुर्खियों में है। सपा ने कई पुराने कार्यकर्ताओं की दावेदारी पर जितेंद्र कुमार को तरजीह देते हुए टिकट पकड़ा दिया। हालांकि टिकट मिलने के बाद से सपा प्रत्याशी का आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोंड जाति पर टिप्पणी करते और अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्य को बिकाऊ कहते सुने जा रहे हैं। यही नहीं विधानसभा टिकट के एक अन्य दावेदार रामअधार जोसफ के धर्म पर भी कटाक्ष किया है। आडियो सामने आने के बाद जितेंद्र कुमार को लेकर नाराजगी बढ़ गई है।
वायरल आडियो में जितेंद्र कुमार चकिया से विधानसभा के टिकट के लिए आवेदक गोंड जाति के नेता पर टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि भाजपा सरकार में भड़भूजा जाति के लोग गोंड का प्रमाण पत्र बनवाकर चल रहे है। चकिया बाजार के झंडा गली में ज्यादातर भड़भूजा लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं। हर गांव के लोगों के बारें में जानता हूं। सपा के नेता रामअधार जोसफ के खिलाफ कहा कि वह कांग्रेस से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ चुके है। दो बार लड़ने के बाद भी छह हजार और आठ हजार वोट पाए। विकलांगों को साइकिल बांटने के बाद भी उन्हे मालूम चल गया। जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर को बिकाऊ बताया। कहा, ऐसे लोगों को आला कमान क्यों टिकट देगा। जो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पहले ही बिक गए। चकिया में पांच हजार खटिक है, जिसमें आधा वोट भाजपा को मिलता है। जोसफ ईसाई धर्म के हैं। ऐसे में दलित उन्हे क्यों वोट देंगे। मेरे पास परंपरागत के अलावा भी वोट हैं। जीत रहा हूं इसलिए अन्य लोग भी मदद करेंगे। नेताओं से भी अपेक्षा है कि वह पार्टी के लिए काम करें। वायरल आडियो के बाबत पूर्व विधायक जितेंद्र का कहना है कि विपक्षी लोगों द्वारा साजिश के तहत आडियो वायरल किया जा रहा है।

Back to top button