
चंदौली। आप के पास भी सीधे चंदौली एसपी का मुखबिर बनने का मौका है। दरअसल चंदौली कप्तान को गोपनीय सूचना देकर कानून व्यवस्था की बेहतरी में अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए गूगल फार्म लिंक बनाया गया है। जिसमें गोपनीय सूचनाएं भरनी होंगी।
https://forms.gle/JgyjjJNNRnK4NKzGA
जिले में किसी भी अवैध गतिविधि के बाबत गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने अनोखी पहल की है। गूगल फार्म लिंक तैयार कराया है। जिसमें गोपनीय जानकारी भेजी जा सकती है। जानकारी देने वाले को अपना नाम या मोबाइल नंबर देने की भी जरूरत नहीं होगी। सूचनाएं सीधे एसपी तक पहुंचेंगी। बीच में कोई भी पुलिस अधिकारी इस लिंक को नहीं खोल सकता है। यानी मुखबिर की पहचान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। एसपी संबंधित सूचना की जांच कराएंगे और शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। सूचना देने के लिए इस लिंक https://forms.gle/JgyjjJNNRnK4NKzGA का उपयोग कर सकते हैं।
कानून व्यवस्था की बेहतरी और अपराध नियंत्रण के लिए गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/JgyjjJNNRnK4NKzGA तैयार किया गया है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित रहेगी। सूचना पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा। – अंकुर अग्रवाल, एसपी चंदौली