
जय तिवारी
चंदौली। हाल के दिनों में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले तेलंगाना पुलिस ने नौ करोड़ रुपये से अधिक ठगी के मामले में युवक को गिरफ्तार किया। इसके दूसरे ही दिन गुजरात पुलिस ने 27 लाख की ठगी के केस में युवती को पकड़ा अब पंजाब की लुधियाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम चोरी के मामले में हिनौली गांव निवासी युवक को हिरासत में लिया है। युवक के पास से 30 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं।
मिर्जापुर जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र निवासी युवती और मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हिनौली गांव का युवक नागेंद्र पंजाब के लुधियाना में मजदूरी करते थे। वहीं दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बना। युवती घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थी। युवती जिस घर में काम करती थी वहां से मौका देखकर 90 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ नकदी गायब कर दी। दोनों ने चोरी का माल बांटा और वापस लौट आए। युवती अपने घर चली गई और युवक हिनौली वापस आ गया। मकान मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से ही पंजाब पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक को हिनौली से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि युवती को भी उसके गांव के पकड़ लिया। युवक के पास से 30 ग्राम सोना बरामद हुआ जबकि युवती के पास से चोरी का 52 ग्राम सोना बरामद किया गया। मुगलसराय कोतवाल ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने चोरी के आरोप में हिनौली गांव के युवक को पकड़ा है। उसके पास से चोरी का सोना बरामद हुआ है। पुलिस अभियुक्त को अपने साथ ले गई।