चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम चकिया प्रेम प्रकाश मीणा ने भू-माफियाओं को अपनी आमद का एहसास करवा दिया। मंगलवार को अमरा गांव में परती जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया गया। इसके साथ ही वहां पंचायत भवन निर्माण के लिए नींव भी खोदवाई गई। अभियान का नेतृत्व खुद एसडीएम ने किया।
बकौल एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा अमरा दक्षिणी में अराजी नंबर 227 परती के नाम से राजस्व में दर्ज है। इसपर गांव के ही लल्लन ने अवैध निर्माण करा लिया था। कब्जाधारक को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने को कहा गया लेकिन उनके कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम एक्शन में आई और मंगलवार को अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इन जमीन पर आगे चलकर कोई विवाद न हो और दोबारा कोई कब्जा न जमा ले इसके लिए पंचायत भवन का निर्माण करवाया जाएगा। एसडीएम ने पंचायत भवन के लिए नींव भी खोदवा दी। एसडीएम की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में खलबली मच गई है। चकिया क्षेत्र में सार्वजनिक और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की काफी शिकायतें हैं।