fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: डिप्टी आरएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को धरने पर बैठे अधिवक्ता, चक्काजाम, यह है नाराजगी की वजह

चंदौली। दिसंबर में धान खरीद में लापरवाही को लेकर नवीन मंडी में डिप्टी आरएमओ व किसानों के बीच विवाद के मामले ने दोबारा तूल पकड़ लिया है। डिप्टी आरएमओ ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए किसानों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें एक अधिवक्ता भी शामिल रहे। अधिवक्ताओं ने भी डिप्टी आएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। अब तक मुकदमा नहीं लिखे जाने से नाराज वकीलों ने मंगलवार को मुख्यालय पर कचहरी के पास सर्विस रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। धरनारत अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अधिवक्ताओं ने साफ कह दिया कि जब तक मुकदमा नहीं लिखा जाएगा वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।

दिसंबर माह में धान खरीद की प्रक्रिया सुचारू नहीं थी। किसानों को अपनी उपज लाकर मंडी में इतंजार करना पड़ रहा था। इसको लेकर डिप्टी आरएमओ व किसानों के बीच कहासुनी हुई थी। इससे केंद्र प्रभारी व खाद्य व विपणन विभाग के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। डिप्टी आरएमओ ने सदर कोतवाली में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अधिवक्ता संजय सिंह का नाम भी शामिल था। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। तब पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया था। भरोसा दिलाया था कि जल्द ही अधिवक्ता का नाम केस से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि आज तक इस दिशा में पहल नहीं की गई। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को आंदोलन की राह पकड़ ली। चक्काजाम की वजह से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महामंत्री शमशुद्दीन, झन्मेजय सिंह, उज्ज्वल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button