fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

सीएम के फरमान पर चंदौली और चकिया में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान साफ होगा शहर

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने के फरमान के बाद रविवार को जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार को मुख्यालय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन लगाकर सर्विस रोड के किनारे से अवैध कब्जा हटाया गया।

हाईवे पर अतिक्रमण को खाली करने के लिए  राजमार्ग प्राधिकरण, यातायात पुलिस तथा नगर पंचायत प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। जिला अस्पताल पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर जहां भी सर्विस रोड के किनारे अवैध कब्जा था, उसे हटवा दिया गया। पक्के चबूतरे व अन्य तरह से किए गए निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। इससे दुकानदारों में खलबली मची रही। दरअसल, सीएम ने हाईवे के किनारे अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में महकमा सक्रिय हो गया है। सड़क किनारे अतिक्रमण से जाम लगता है। वहीं हादसों की भी आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने पिछले दिनों मुख्यालय पर सर्विस रोड की मापी कराई थी। सीओ यातायात रघुराज ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। चिह्नित लोगों को नोटिस जारी की गई है।

प्रशासन पर पक्षपात के लगे आरोप

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में रसूखदारों पर पक्षपात के आरोप लगे। लोगों का कहना रहा कि रसूखदारों के सामने प्रशासन बौना नजर आया। कई प्रभावशाली लोगों के मकान व दुकान के सामने अतिक्रमण पर बुल्डोजर नहीं चला। अफसर जांच करने और दूसरे दिन कार्रवाई करने की बात कहते हुए चलते बने।

चकिया में भी चला बुल्डोजर

चकिया नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग के दफ्तर के समीप अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम, सभासद संदीप मौर्या व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Back to top button