fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अग्निपथ के विरोध को लेकर चंदौली में प्रशासन अलर्ट, एसपी ने दलबल के साथ किया फ्लैग मार्च, युवाओं से शांति की अपील

चंदौली। अग्निपथ को लेकर युवाओं के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को दलबल के साथ पीडीडीयू नगर रेलवे जंक्शन समेत अन्य क्षेत्रों में रूट मार्च कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। वहीं जिले के अन्य इलाकों में भी पुलिस मुस्तैद रही। युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की गई। चहनियां में युवाओं से ज्ञापन लेकर इसे संबंधित तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

कप्तान शुक्रवार की सुबह पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे। उन्होंने जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों के साथ वार्ता कर हालात का जायजा लिया। वहीं स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा उपकरणों की पड़ताल की। रेलवे सुरक्षा बलों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही है। वहीं पर्याप्त पुलिस/सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। इस पर एसपी ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि दंगाइयों व उपद्रवियों से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी शरारती/अराजकतत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं। वहीं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात/समस्या/शिकायत रखने वाले को सुना जाए और उसकी बात को उचित माध्यम से सम्बन्धित तक पहुंचाया जाए। यदि कोई छात्र या उनका कोई समूह हमसे अथवा किसी अन्य अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहना चाहता है तो उससे हम अथवा संबंधित अधिकारी अवश्य बात कर उनकी समस्या सुनेंगे। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


कमिश्नर व आईजी ने शांति की अपील की
जुमे की नमाज को लेकर भी प्रशासन अलर्ट रहा। इससे एक दिन पूर्व गुरुवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी के सत्यनारायण ने जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ जिले के दुलहीपुर और पीडीडीयू नगर इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की। बोले, नमाज पढ़ने के बाद सीधे घरों को जाएं। किसी तरह की भ्रामक सूचना पर विश्वास कदापि न करें।

Back to top button