fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज का होगा कायाकल्प, तीस लाख बजट मिला

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज का कायाकल्प होगा। इसके लिए ३० लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। इस धनराशि से इंटर कालेज में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। इससे पठन-पाठन में सहूलियत होगी। वहीं गुरुजनों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

 

आसपास के दर्जनों गांवों के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से चकिया में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कराया गया है। हालांकि कालेज की इमारत दशकों पुरानी होने से विद्यार्थियों को दिक्कत होती थी। प्रधानाचार्य डाक्टर राजेश कुमार यादव ने स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किया। इसका नजीता रहा कि शासन स्तर से ३० लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। इससे विद्यालय में निभिन्न कार्य कराए जाएंगे। कालेज में पठन-पाठन के लिए कई कक्ष और दूरदराज से आकर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं के लिए नगर के वार्ड नंबर सात में तीन मंजिला आवासीय हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। लोग प्रधानाचार्य की पहल की सराहना कर रहे हैं।

Back to top button