वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में दूध सट्टी के पास बुधवार की रात बेखौफ दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत का माहौल बना दिया। गोलियों की तड़तड़ाट से पूरा इलाका गूंज उठा। 15 से 20 की संख्या में जुटे दबंगों ने शराब के नशे में धुत होकर कई राउंड फायरिंग की। कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की। नगवा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। लंका थाने की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के जरिये आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है।
लंका थाना अंतर्गत नगवा मार्ग पर स्थित दूध सट्टी के पास बुधवार की देर रात डेढ़ बजे के बाद 15 से 20 की संख्या में युवक जुटे और शराब पीने-पिलाने का दौर शुरू हुआ। जब नशे में धुत हुए तो आपस में ही भिड़ गए। इसी बीच भगवानपुर निवासी एक युवक ने असलहा निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। बीएचयू गेट के नजदीक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर ऑटो और रिक्शा वाले भाग खड़े हुए। रात में खुलने वाली चाय की कई दुकानें भी धड़ाधड़ बंद होनी शुरू हो गईं। युवकों ने कई राहगीरों को भी मारा-पीटा। आधे घंटे तक अराजकता का माहौल बना रहा। हालांकि इस पूरी घटना से नगवा पुलिस अनजान बनी रही।बृहस्पतिवार सुबह लंका थाने की पुलिस ने दूध सट्टी के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू किया। अबतक पुलिस की जांच में सामने आया है कि भगवानपुर के कुछ मनबढ़ युवकों की आपस में मारपीट हुई थी। इस मामले में आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।
1 minute read