fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पीडीडीयू नगर में सड़क पर गाड़ी पार्क करने पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने लगाया नो पार्किंग बोर्ड, बिना परमिट वाहनों को प्रवेश नहीं, 56 का चालान

चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण के निर्देशानुसार पुलिस ने पीडीडीयू नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहल की है। जगह-जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए हैं। वहीं चकिया तिराहा व दामदोरदास पोखरा के पास बिना परमिट वाले वाहनों के नगर में प्रवेश न करने संबंधी फ्लैक्स बोर्ड भी लगवाए गए हैं। ऐसे में अब यदि कोई सड़क के किनारे वाहन पार्क करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। इस अभियान की शुरूआत गुरुवार से कर दी गई। यातायात नियमों की अनदेखी पर 56 वाहनों का ई-चालान किया गया।

 

पीडीडीयू नगर में जाम की समस्या विकट रूप लेती जा रही है। जीटीआर ब्रिज से सब्जी मंडी तक जीटी रोड पर वाहनों की कतार लगी रहती है। वाहन रेंगकर इतनी दूरी तय करते हैं। इसमें चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में काफी समय लग जाता है। जाम का मुद्दा हमेशा उठता रहा है। पिछले दिनों आईजी के सत्यनारायण ने पड़ाव से लेकर पीडीडीयू नगर तक चक्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने जाम की समस्या से निबटने के लिए पुख्ता रणनीति बनाने का निर्देश दिया था। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ यातायात रघुराज के निर्देश पर यातायात प्रभारी श्यामजी यादव ने गुरुवार को नगर में गल्ला मंडी व सिटी बस स्टैंड के समीप नो पार्किंग जोन का फ्लैक्स बोर्ड लगवाया। इन्हीं दोनों स्थानों पर अधिकांश वाहन खड़े होते हैं। चालक वाहनों को खड़ाकर सवारियां बैठाते हैं। इसके अलावा चकिया तिराहा और दामोदर दास पोखरे पर बिना परमिट के सवारी वाहन और माल वाहक को नगर में प्रवेश न करने की हिदायत देते हुए बोर्ड लगवाया गया है। पुलिस ने इस दौरान वाहनों की चेकिंग की। यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 56 वाहनों का विभिन्न धाराओं में ई-चालान किया गया। सख्ती से लोगों में खलबली मची रही।

Back to top button