
चंदौली। सदर कचहरी में पेशी पर लाया गया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इससे महकमे में खलबली मच गई। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को लकड़ी भगाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल हुई थी। जिला जेल वाराणसी से उसे चंदौली कोर्ट में पेशी पर लाया गया था।
चंदौली के बबुरी रोड निवासी गोलू खान उर्फ हैदर पुत्र महबूब लड़की भगाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था। वाराणसी जिला जेल से उसे पुलिस अभिरक्षा में चंदौली कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। उसी दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कैदी फरार हो गया। इससे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। घटना की जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस टीमें लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रकही हैं। संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर फरार अभियुक्त व पुलिसकर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।