fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: 500 रुपए की शर्त के लिए युवक ने गंवा दी जान, जानिए तीन दोस्तों के बीच क्या लगी थी शर्त

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुंवा गांव में 18 वर्षीय युवक काजू चौहान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। काजू और उसके तीन दोस्तों के बीच तैरकर तालाब को पार करने की शर्त लगी थी। काजू ने एक बार तालाब पार कर लिया। वापस लौटते समय बीच तालाब में डूब गया। घटना सोमवार शाम की है।  पुलिस गोताखोरों की  मदद से युवक की तलाश कर रही है।

पुलिस और गांव वालों के अनुसार काजू और गांव के ही दो अन्य युवक तालाब किनारे बैठे थे।  तीनों के बीच तालाब को तैरकर पार करने और वापस आने की शर्त लगी। काजू सबसे पहले तालाब में उतरा और एक बार तालाब को पार कर लिया वापस तैरकर आते समय गहरे पानी में डूब गया।  उसके दोस्तों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं पाया। पुलिस गोता खोरों की सहायता से युवक की तलाश कर रहीं है। सोमवार की रात तक रेस्क्यू अभियान चला लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह भी पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button