चंदौली। मुगलसराय मंडी से खोया खरीद रहे हैं तो साधन हो जाएं। यहां खोया के नाम पर आपके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पाउडर युक्त मिलावटी खोया बरामद किया है।दो वाहनों को पकड़ा गया जिसमें कई क्विंटल खोया लदा था। विभाग ने बरामद माल को तालाब में फेंक कर नष्ट कराया। इसकी कीमत तकरीबन पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
खाद एवं सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि मुगलसराय मंडी में पाउडर युक्त नकली खोया धड़ले से बेचा जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे चकिया, नौगढ़, सैयदराजा, सकलडीहा, कमालपुर, धानापुर आदि से मिलावटी खोया मुगलसराय मंडी में पहुंचाया जाता है। टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के पास छापेमारी की। दो छोटे वाहनों में भारी मात्रा में खोया बरामद हुआ। कारोबारी सामान छोड़कर फरार हो गए। विभाग ने पकड़े गए माल को जब्त कर लिया और तालाब में गिराकर नष्ट कर दिया । सहायक आयुक्त ने बताया कि यह छापेमारी आगे भी लगातार जारी रहेगी।