fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के इस कस्बे में इलेक्ट्रानिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

चंदौली। चकिया कस्बा के पूर्वी बाजार में सोमवार की दोपहर एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। आग इतनी भीषण थी कि दुकान से धमाकों की आवाज निकलती रही और जब बुझी तो भीतर कुछ भी साबुत नहीं बचा था।

पूर्वी बाजार निवासी हेमंत उर्फ बबलू केशरी की आवास के भी भूतल पर मिलन इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है। लाकडाउन के चलते दुकान बंद थी और दुकानस्वामी का परिवार प्रथम तल पर सो रहा था। दोपहर को अचानक दुकान में आग लग गई और जब लपटें बाहर निकलने लगीं तो लोगों ने शोच मचाना शुरू किया। दुकान स्वामी भागकर नीचे आए और किसी तरह दुकान का शटर खोला। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसकी तपिश प्रथम तक तक पहुंचने लगी तो परिवार के लोग जरूरी सामान और गैस सिलेंडर आदि उठाकर दूसरे तक पर ले गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि दुकान रखे लाखों रुपये मूल्य के सभी इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख में तब्दील हो गए।

Leave a Reply

Back to top button