fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

गैर जनपद ट्रांसफर के बाद भी जमे हैं एक दर्जन इंस्पेक्टर, दारोगा, चंदौली एसपी बोले…

 

चंदौली। निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के पीछे शासन की कुछ तो मंशा रही होगी। जिसपर चंदौली का पुलिस महकमा पानी फेरता नजर आ रहा है। जिले में वर्षों से जमे एक दर्जन इंस्पेक्टर और दारोगा का तकरीबन 10 दिन पहले ही गैर जनपद स्थानांतरण किया जा चुका है। लेकिन सभी अपने-अपने स्थान पर जमे हैं। हालांकि एसपी अमित कुमार का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की कमी के चलते स्थानांतरित कर्मियों को अबतक मुक्त नहीं किया जा सका है दो से तीन दिन में सबको रिलीव कर दिया जाएगा।
इसे जिले का मोह कह लें या महकमे की लापरवाही। स्थानांतरण के बाद भी एक दर्जन इंस्पेक्टर और दारोगा जिले में ही खूंटा गाड़े हुए हैं। सब अपने-अपने पद पर मौजूद हैं। जबकि ट्रांसफर आ आदेश जारी हुए तकरीबन 10 दिन हो चुके हैं। निरीक्षक अभय कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी, अखिलेश शुक्ला विवेचना सेल प्रभारी, विनोद यादव बबुरी थाना प्रभारी, विद्यासागर कंदवा, स्वामी नाथ और उप निरीक्षकों में एसआई मुगलसराय अनिल कुमार, औद्योगिकनगर चाौकी पर तैनात संजय सिंह और धीना थाना में नियुक्त राजनारायण पांडेय आदि इस सूची में शामिल हैं।

Leave a Reply

Back to top button