चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सैयदराजा में उतरा सीएम का उड़न खटोला, मंच पर सांसद ने कुछ इस तरह से किया स्वागत

चंदौली। जिले को मेडिकल कालेज सहित एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सैयदराजा पहुंच चुके हैं। तकरीबन साढ़े तीन बजे सीएम का उड़नखटोला नेशनल इंटर कालेज के पास बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से वाहनों के काफिले संग मेडिकल कालेज निर्माण स्थल पहुंचे। शिलान्यास के बाद सैयदराजा कस्बा के समीप बने सभा स्थल पहुंचे जहां पहले से मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सभास्थल पर भारी भीड़ जुटी हैं। इसके पहले लोग टकटकी लगाकर सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे। सीएम के आते समूचा पंडाल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। फिलहाल स्थानीय नेता सभा को संबोधित कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!