fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक को हजम नहीं हो रहा चंदौली मेडिकल कालेज का शिलान्यास, आरोपों में छिपी है तकलीफ

चंदौली। चुनाव से ठीक पहले पूर्वांचल के सबसे बड़े मेडिकल कालेज के रूप में चंदौली को मिलने जा रही सौगात से विपक्षी नेताओं के पेट में मरोड़ उठने लगी है। विशेषकर सपा के कुछ वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि सीएम के आगमन से पहले तमाम आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी इस पहल को हजम नहीं कर पा रहे। आरोपों के साथ दिल में छिपी टीस भी निकलकर बाहर आ रही है।

सीएम बुधवार को मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने चंदौली आ रहे हैं। नेशनल इंटर कालेज में सीएम की सभा प्रस्तावित है। इसी के मद्देनजर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को हेलीपैड निर्माण स्थल पहुंचे पूर्व विधायक वहां मौजूद नोडल अधिकारी से उलझ गए। आरोप लगाया कि हेलीपैड में जो बालू इस्तेमाल हो रही है वह अवैध खनन के जरिए यहां लाई गई है। गंगा नदी से बालू निकासी पर रोक है बावजूद सफेद बालू कैसे आई। पूर्व विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज उनकी बदौलत ही जिले में बनने जा रहा है। सबसे पहले उन्होंने ही इसके लिए पहल की थी। उन्हें खुशी तब होती जब सीएम मेडिकल कालेज का फीटा काटने आते।

बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले भगवान पूर्व विधायक को सद्बुद्धि दें
पूर्व विधायक के आरोपों पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा की पूर्ववर्ती सरकार की तरह केवल घोषणा नहीं करती। काम करती है तब शिलान्यास करती है। पूर्व विधायक और सपा नेता को अगर इस बात से तकलीफ है कि चंदौली में मेडिकल कालेज भाजपा सरकार बनवाने जा रही है तो भगवान उनको सद्बुद्धि दें।

Back to top button