fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रधानों का आंदोलन तेज, निलंबन की मांग, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के इटवा ग्राम प्रधान और कैलावर चौकी प्रभारी के बीच का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। चौकी प्रभारी पर प्रधान से बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संघ के बैनर तले प्रधानों ने चहनियां ब्लाक सभागार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और दारोगा के निलंबन की मांग की। चेताया कि कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक संघ, सफाई कर्मी संघ, मनरेगा संघ ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। सूचना पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल को ग्राम प्रधानों ने घटना की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा।


आरोप है कि इटवा ग्राम प्रधान सिद्धार्थ मौर्या का सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। प्रधान ने 29 अगस्त की रात 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी कैलावर ने गांव में पहुंचकर प्रधान के साथ दुर्व्यवहार किया। जलील करते हुए थाने पर ले गए और पिटाई भी की। घटना के अगले दिन प्रधान संघ का प्र्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिला और घटना के बाबत जानकारी दी। एक माह बीत जाने के बाद भी चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित प्रधानों ने 28 सितंबर को ब्लाक सभागार में बैठक की और कार्रवाई के लिए पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। समय बीत जाने के बाद ग्राम प्रधान शुक्रवार को ब्लाक सभागार में जुटे और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना तब तक चलेगा जब तक चौकी प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता है। प्रधानों की मर्यादा तार-तार हुई है। यह धरना अब पूरे जनपद में चलेगा। इस दौरान प्रधानपति सतीश गुप्ता, शिवदयाल साहु, राजनारायण सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, पवन, जयराम शास्त्री, बबलू चौबे, यशवंत मौर्या, प्यारे लाल पासवान, पवन गिरी, हवलदार यादव, धर्मेंद्र सिंह, रविन्द्र चौहान, सावित्री चौहान, दीनानाथ यादव, नीलम मौर्या आदि प्रधान व ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुनील सिंह व संचालन राजनारायण सिंह यादव ने किया।

Back to top button