
चंदौली। सैयदराजा थाने में तैनात दारोगा शिवबाबू यादव को जाति सूचक शब्द से संबोधित करने पर नाराज यादव सेना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषी बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सदस्यों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा भी की।
विगत दिनों सैयदराजा थाने में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई के बाद नाराज भाजपा नेता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। इसी दौरान बीजेपी के पूर्व पदाधिकारी ने अतिउत्साह में वहां मौजूद एसआई शिवबाबू यादव को जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए धमकी दी। हालांकि वहां मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने युवक को तत्काल बाहर निकाल दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। इसी मामले में गुरुवार को यादव सेना संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को पत्रक सौंपा और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अक्षय यादव, जिला महासचिव दीपक यादव, दिलीप यादव, विधानसभा अध्यक्ष चकिया अनुज यादव आदि उपस्थित रहे।