
चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर से भाजपा चेयरमैन संतोष खरवार के चचेरे भाई टोनी खरवार ने चकिया विधान सभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। टोनी उर्फ उदय ने टिकट के लिए पार्टी कार्यालय को आवेदन भी कर दिया है। क्षेत्र में पोस्टर बैनर लगते ही टोनी खरवार चर्चा में आ गए हैं। जबकि चेयरमैन संतोष खरवार भी चकिया विधान सभा से भाजपा से टिकट के तगड़े दावेदार हैं।
विधान सभा चुनाव की आहट मिलते ही विधायकी लड़ने के इच्छुक नेता सक्रिय हो गए हैं। टिकट के लिए कद्दावर नेताओं के यहां राजनीतिक परिक्रमा शुरू कर दी है। फिलहाल बात चकिया विधान सभा की करें तो यहां सपा से टिकट मांगने वालों की लिस्ट सबसे लंबी है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। टिकट के लिए आवेदन करने वाले टोनी खरवार उर्फ उदय भाजपा चेयरमैन संतोष खरवार के चचेरे भाई है। मुगलसराय में लस्सी विक्रेता के रूप में चर्चित टोनी ने टिकट मांगकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। चकिया क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगते ही टोनी के नाम की चर्चा शुरू हो गई। टोनी को लेकर इसलिए भी कानाफूसी शुरू हो गई है क्योंकि उनके चचेरे भाई चेयरमैन संतोष खरवार भी चकिया में भाजपा से टिकट मांग रहे हैं। बहरहाल राजनीति में रिश्तों में बीच टकराव नई बात नहीं लेकिन इस घटनाक्रम में माहौल को गर्म कर दिया है।
क्या कहते हैं टोनी खरवार
टोनी खरवार ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि मैंने टिकट के लिए आवेदन किया है। सपा टिकट देती है तो पूरी दमदारी से चुनाव लड़ूंगा। चचेरे भाई के भाजपा में होने और चकिया से ही टिकट मांगने के सवाल पर कहा कि वे सपाई हैं और सपा की विचारधारा उन्हें पसंद है। इसलिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। भाई किस दल में हैं और कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं इस बात से उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
क्या कहते हैं भाजपा चेयरमैन संतोष खरवार
नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार का कहना है कि लोकतंत्र में कोई कहीं से चुनाव लड़ सकता है। टोनी उनके चचेरे भाई हैं लेकिन इस मसले पर उन्होंने उनसे कोई बात नहीं की। कहा मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और बीजेपी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हूं। मेरा ध्यान नगर पालिका के विकास और जनता की सेवा पर है।