
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया में प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार को अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गई। नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की जद में आ रहे निर्माण को जेसीबी के जरिए हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली। एसडीएम मुगलसराय विजय कुमार सिंह, अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्यामा तिवारी सहित कई थानों की फोर्स डटी रही।