https://youtu.be/Wv05l4-B754
चंदौली। पंचायत चुनाव संपन्न हुए महीनों बीत गए लेकिन रंजिश अब तक जारी है। ऐसे ही एक मामले में चंदौली नगर के अभिषेक काम्पलेक्स के पास कुछ युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
पीड़ित युवक परासीकला निवासी राहुल यादव की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वह विगत 12 सितंबर को नगर के एक जिम में व्यायाम करने आया था। तीन युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की। किसी ने घटना को मोबाइल में रिकार्ड करने के बाद वायरल कर दिया। राहुल का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के दौरान प्रचार को लेकर आरोपी पक्ष के लोगों से विवाद हुआ था। इसी बात की खुन्नस को लेकर लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नरसिंहपुर, चिरईगांव और विशुनपुरा निवासी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।