
चंदौली। बलआ और धानापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने आमजन में दहशत बढ़ा दी है। आए दिन चोर घरों को खंगाल रहे हैं और पुलिस लकीर पीट रही है। शुक्रवार की रात चोरों में धानापुर क्षेत्र के करी गांव में घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का माल पार कर लिया। जबकि उसके अगले ही दिन शनिवार की रात बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में पुष्पा देवी के घर में घुसे चोरों ने 15000 नकदी सहित मंगलसूत्र और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस मौका मुआयना कर कर लौट गई।
कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही पर दो दिन पूर्व ही एसपी अमित कुमार ने चकिया कोतवाली प्रभारी नागेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई के जरिए उन्होंने लापरवाह पुलिस अधिकारियों को एक तरह से संदेश भी दे दिया कि ढिलाई पर नपना तय है। लेकिन घटनाएं इशारा कर रही हैं कि उनका संदेश धानापुर और बलुआ थानों तक नहीं पहुंच सका है। यहां पुलिस की निष्क्रियता का फायदा चोर बखूबी उठा रहे हैं। चोरी की एक के बाद एक घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ रही है।