चंदौली। जिला प्रशासन पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का रास्ता नहीं रोक सका। शुक्रवार को पुलिस के पहले के बीच महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज खेेल मैदान में पहुंचे तो सैकड़ों युवा उनसे मुखातिब होने को तैयार बैठे थे। पूर्व विधायक ने खुले मंच से आह्वान किया कि जिले के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर जिले में सेना भर्ती कराएं। मैं उनके नेतृत्व में चलने को तैयार हूं। यदि नहीं करा पा रहे तो मेरे साथ चलें मैं इसी जिले के रहने वाले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मिलकर यह अनुरोध करूंगा कि युवकों को सेना भर्ती के जरिए देश की सेवा का मौका दें। पूर्व विधायक ने युवाओं में जोश भरा और आश्वस्त किया कि वे सेना भर्ती के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने पहल करने के लिए जनप्रतिनिधियों को 10 दिन की मोहलत दी। कहा कि यदि इस बीच जनप्रतिनिधियों ने पहल नहीं की तो वे आगे की रणनीति बनाएंगे। कहा कि आज इस खेल मैदान से यह भी संदेश गया कि चंदौली के बच्चे अनुशासित हैं। कहा कि यह बात सही है कि सेना भर्ती कराने का काम डीएम का नहीं होता है। लेकिन सेना भर्ती के लिए जिले में प्रबंध करना डीएम का काम होता है। कहा कि यदि सेना भर्ती नहीं हुई तो सरकार को खुली चुनौती देता हूं कि इसी मैदान में 50 हजार युवाओं की भीड़ जुटेगी। भले ही सरकार रासुका लगा दे। सुरक्षा के मद्देनजर कालेज परिसर और आस-पास पुलिस की तैनाती की गई थी।