चंदौली। अलीनगर डिपो और आस-पास के क्षेत्रों में टैंकरों से तेल चोरी का खेल पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा। अलीनगर पुलिस ने गुरुवार की देर रात राजू सर्विस स्टेशन जंसो की मड़ई पर छापेमारी की तो कुछ लोग एक अहाते में टैंकर से पाइप के जरिए तेल चोरी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले। टैंकर के चारों चेंबर के ढक्कन खुले थे। मौके से एक इंडियन आयल की बाल्टी, एक छोटा चाकू, स्टील का स्केल, अदद पिलास आदि उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शुक्रवार को चार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों विनोद कुमार पासवान निवासी लाखापुर मड़ई पर, दीपक कुमार यादव निवासी लाखापुर मड़ई पर, रवीन्द्र सोनकर निवासी सोगाई थाना सैयदराजा, तौफिक अहमद निवासी डिग्घी थाना चंदौली ने पूछताछ में बताया कि हम लोग डिपो से तेल लोड कराकर गाड़ी को बाहर लाते हैं। फिर खड़ी करके टैंकर के वाल्व के पाइप से जुगाड़ से तेल निकालते हैं। चोरी के तेल को या तो खुद प्रयोग में लाते हैं या इकट्ठा कर के बाद में बेच देते हैं। पुलिस टीम में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, राजकुमार पांडेय, सुमित सिंह, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील सिंह, अजीत यादव, भानुप्रताप, बृजेश यादव, मनीष कुमार शर्मा शामिल रहे।
1 minute read