fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

देर रात मुगलसराय कोतवाली में धमके एसपी, परखी पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी

चंदौली। हाल के दिनों में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। ऐसे में मातहतों की मुस्तैदी चेक करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार की देर रात जिले का भ्रमण किया। देर रात अचानक मुगलसराय कोतवाली आ धमके। साथ ही पिकेट व पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों के प्वाइंट की जांच की। इस दौरान मातहतों को पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

कप्तान पहले कोतवाली पहुंचे। यहां अभिलेख व कार्यालय का जायजा लिया। रात्रि पिकेट व पीआरवी में तैनात कर्मियों की मुस्तैदी भी देखी। एसपी देर रात अचानक कोतवाली में धमके, तो पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। कप्तान ने अपराध रजिस्टर, अभिलेख, थाना कार्यालय आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। बोले, फरियादियों को खाली हांथ न लौटाएं। उनकी समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनें और उनका निस्तारण किया जाए। यदि शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने थाने से पीआरवी के तैनाती स्थल की सूचना प्राप्त कर चेक किया। साथ ही पुलिस पिकेट प्वाइंट की जांच की। कहा, रात के वक्त पुलिस की मुस्तैदी जरूरी है। इससे अपराध पर लगाम लगाने में काफी सहूलियत होती है। अपराधियों की आवाजाही व मूवमेंट का काफी हद तक पता चलता है।

Back to top button