fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

देश सेवा में समर्पित चंदौली एसपी अमित कुमार का पूरा परिवार, अमेरिका की सैलरी जान चौंक जाएंगे

  1. चंदौली। चंदौली एसपी अमित कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। देश से दो पुलिस अधिकारियों का चयन आइएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ्स आफ पुलिस) अवार्ड के लिए किया गया है। इसमें चंदौली पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। लिहाजा जिले का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर छाया हुआ है। आईपीएस अमित कुमार को यह पुरस्कार यूं ही नहीं मिल गया। पुलिस सेवा में आने के लिए उन्होंने अमेरिका में 90 लाख (भारतीय रुपये में)  की नौकरी को ठोकर मार दी।

पूरा परिवार राष्ट्रसेवा में समर्पित
आईपीएस अमित कुमार का पूरा परिवार की राष्ट्रसेवा में समर्पित है। पिता खुद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तो भाई भी सेना में मेजर के पद पर कार्यरत हैं। बड़ी कंपनी में इंजीनियरिंग की पोस्ट छोड़कर भाई ने आर्मी को चुना। यानी एसपी कुमार के परिवार में देश भक्ति का जज्बा खून बनकर दौड़ रहा है।

अमेरिका में छोड़ी 90 लाख की नौकरी
एसपी अमित कुमार पुलिस सेवा में आने से पहले आईटी सेक्टर में अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे। भारत में 23 लाख रुपये की नौकरी थी। 2015 में अमेरिका जाने का मौका मिला और अवसर भी काफी बड़ा था। वहां उनकी सैलरी भारतीय रुपये के हिसाब से 90 लाख रुपये थी। लेकिन देश सेवा का ऐसा जुनून की जैसे ही पुलिस सेवा में आने का मौका मिला एक झटके में नौकरी छोड़ दी।

पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में एसपी अमित कुमार ने बताया कि सबके सहयोग से ही यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो रहा है। देश सेवा की भावना पिता से विरासत में मिली। पूरा परिवार राष्ट्र सेवा में समर्पित है।

Back to top button