fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पबजी खेलने पर डांटा तो युवक ने ट्रेन के आगे लगा दी मौत की छलांग

चंदौली। मोबाइल पर पबजी खेलने पर टोकना युवक को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक कुतुबुद्दीन (25) धीना थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस व परिजनों ने बताया कि रात को पबजी खेलने से मना किया गया। इससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना से परिजन सदमे में हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

परिजनों के अनुसार युवक कुतुबुद्दीन गुरुवार की रात मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इसपर घरवालों ने उसे डांटा और गेम खेलने से मना किया। नाराज होकर युवक देर रात न जाने कब घर से निकल गया। शुक्रवार की सुबह भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने बहोरा-चंदेल रेलवे स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार को सूचना दी कि किसी का शव ट्रैक पर पड़ा हुआ है। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी व पुलिस को डैना गांव के समीप शव मिलने की सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया कि पबजी गेम खेलने से रोकने पर नाराज होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। एसओ अतुल कुमार ने बताया कि मोबाइल पर पबजी गेम खेलने पर डांटने से नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button