
चंदौली। अलीनगर वार्ड नंबर 16 निवासी 25 वर्षीय युवक सोनू गुप्ता की शनिवार की रात करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सोनू इलेक्ट्रिक मशीन चालू कर रहा था इसी दौरान उसे करेंट लगा। परिजनों ने बगैर सूचना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अलीनगर निवासी सोनू पत्तल, दोना बनाने का काम करता था। शनिवार की रात काम करने के लिए मशीन स्टार्ट कर रहा था कि करेंट की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे हास्पिटल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। सोनू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। एक वर्ष का पुत्र भी है। घटना से परिवार पर तो आफत ही टूट पड़ी।