fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः तालाब में हो रही वृद्ध की तलाश, सीढ़ियों पर मिले कपड़े

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर तालाब में 70 वर्षीय वृद्ध के डूबने की सूचना पर पुलिस पानी में शव की तलाश कर रही है। सीढ़ियों पर कपड़े मिले जिसके आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध पानी में डूब गया है।
सकलडीहा थाना अंतर्गत डेढ़गावा निवासी सोबरन राम किसी कार्यवश मुगलसराय आए हुए थे। अचानक लापता हो गए। कुछ लोगों ने मानसरोवर तालाब की सीढ़ियों पर पकड़ा और शर्ट की जेब में पड़ा मोबाइल देखा तो पुलिस को सूचना दी। मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर वृद्ध की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने तालाब में खोजबीन शुरू करा दी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि वृद्ध के तालाब में डूबने की सूचना पर गोताखोरों की मदद से तलाश कराई जा रही है। अब तक वृद्ध का पता नहीं चल सका है।

मानसरोवर तालाब में आए दिन होती हैं घटनाएं
मानसरोवर तालाब में लोगों के डूबने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। वर्ष में तकरीबन आधा दर्जन लोग तालाब की तलहटी में समा जाते हैं। बावजूद यहां सुरक्षा से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि इस तालाब में बड़ी संख्या में महिलाएं छठ सहित अन्य पर्वों पर पूजा-पाठ करती हैं।

Back to top button