चंदौली। जनसेवा केंद्र की आड़ में अवैध तरीके से रेलवे का ई-टिकट बनाने वाले को मंगलवार को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। रेवसा स्थित जंसो की मड़ई स्थित बीएस साइबर कैफे संचालक के पास से 26 हजार रुपये मूल्य के ई-टिकट भी बरामद हुए, जिसमें 28 पुराने और दो नए टिकट शामिल थे। आरपीएफ पोस्ट डीडीयू प्रभारी संजीव कुमार, अश्विनी कुमार, योगेंद्र सिंह, लाल यादव और सीआईबी के आरक्षी दुर्गेश नंदन ने मुखबिर की सूचना पर रेवसा, जंसो की मड़ई पर संचालित बीएस साइबर कैफे में छापेमारी की। संचालक बलवंत कुमार के पास से 28 पुराने और दो नए रेलवे ई-टिकट बरामद हुए। बताया कि वह जन सेवा केंद्र चलाते हैं और उनके पास आईआरसीटीसी का लाइसेंस भी नहीं है। जांच में आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए टिकट मिले। बताया कि वह अवैध तरीके से पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को अधिक दाम पर टिकट उपलब्ध कराता था। आरपीएफ ने टिकट बनाने में उपयोग किया गया एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक स्मार्टफोन जब्त किया।
1 minute read