
संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। चकिया में अतिक्रमणकारियों पर तहसील प्रशासन और नगर पंचायत का चाबुक चला है। सरया ताल की सात बीघा जमीन की घेराबंदी शुरू करा दी गई है। कुछ भाजपा कार्यकर्ता अतिक्रमाकारियों के समर्थन में उतर आए और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के साथ ही एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । सुरक्षा के दृष्टिगत दो थानों की फोर्स लगाई गई है। जबकि नगर पंचायत के तकरीबन सौ कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं।
नगर पंचायत चकिया अंतर्गत सरया ताल की सात बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इसपर आधा दर्जन अवैध निर्माण भी कराए जा चुके हैं। तेज-तर्रार एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया में चार्ज संभालने के बाद से भी भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। सरकारी जमीन पर काबिज कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर कब्जा खाली करने को कहा गया। इसी क्रम में शुक्रवार को सरया ताल की सात बीघा जमीन की घेराबंदी शुरू करा दी गई। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि निगरानी को बीडीओ सकलडीहा सहित पूरी नगर पंचायत की टीम को लगा दिया गया है। कुछ स्थानीय लोग प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी कर रहे हैं, जिनमें भाजपा के मंडल स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के नाम सामने आ रहे हैं। नाराज लोगों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की।