fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः फंदे से लटकती मिली महिला की लाश, हत्या का आरोप

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के ककरहती गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय विवाहिता का कमरे में फंदे से लटकता शव मिला। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।
बहादुरपुर थाना चौबेपुर वाराणसी निवासी नीतू सोनकर की शादी 2011 में ककरहती गांव के सत्येंद्र कुमार सोनकर के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे प्रियांशु छह वर्ष और श्रेयांश चार वर्ष हैं। बुधवार की सुबह नीतू का शव उसके ही कमरे में फंसे से लटकता मिला। यह देखकर घर के बाकी सदस्य सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इस बाबत मोहरगंज चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद और अनबन की बात पता चली है।

Back to top button