मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में अपने चार बच्चों संग पिता ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। सबकी हालत बिगड़ने पर आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सभी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पारिवारिक विवाद को घटना की वजह मान जांच कर रही है।
30 वर्षीय राजेश अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कांशीराम आवास में रहता था। पड़ोसियों के अनुसार बीते कुछ माह से परिवार की माली हालत ठीक न होने से पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। गृह कलह से परेशान राजेश ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने बच्चों साधना नौ वर्ष, विजय आठ वर्ष, धीरज पांच वर्ष और सुमन छह वर्ष को खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर खिला दिया और खुद भी सेवन कर लिया। थोड़ी ही देर बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी तब आस-पास के लोगों ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान राजेश, विजय और सुमन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि जहर के सेवन से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई है। दो ही हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।