संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। नगर पंचायत चकिया में सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से काबिज अतिक्रमणकारी सावधान हो जाएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नगर पंचायत प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा की ओर से जारी नोटिस मिलते ही कब्जेदारों में खलबली मच गई। हिदायत दी गई है कि अगर निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण को नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर उसका खर्च भू राजस्व के रूप में वसूला जाएगा।
अतिक्रमणकारियोें के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगर पंचायत चकिया के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न नाले व सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए लोगों को नोटिस दी जा रही है। नोटिस के माध्यम से अवैध कब्जा जमाने वालों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि के अंदर अवैध कब्जा को स्वयं हटा लें अन्यथा अतिक्रमण को ध्वस्त करवाने का खर्च संबंधित से वसूला जाएगा। बता दें कि नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 5 सलया के ताल की लगभग 8 बीघा जमीन पर सालों से कई लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराकर कब्जा जमाया गया है। वहीं नगर पंचायत के विभिन्न मुख्य मार्गों पर भी इसी प्रकार कब्जा करके अतिक्रमण कर लिया गया है। नोटिस मिलते ही नाले और सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान व दुकान बनाने वाले परेशान हो गए हैं।