वाराणसी। लालपुर पांडेपुर अंतर्गत पहड़िया के नजदीक रामरेपुर गांव में शुक्रवार की शाम 70 वर्षीय वृद्ध महिला लगभग 35 फीट गहरे कुएं में गिर गई। सूचना मिलते ही चाौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम सहायक कमांडेंट स्वराज कमल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। कुएं की गहराई अत्यधिक होने के कारण जहरीली गैस की भी आशंका जताई जा रही थी। टीम ने रस्सी के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ डीप डाइवर को कुएं के अंदर भेजा। रोप रेस्क्यू के माध्यम से एनडीआरएफ का जवान जान जोखिम मे डालते हुए और मुश्किलों का सामना करते हुए कुएं में गया। वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला की मौत की जानकारी होने से परिवार में कोहराम मच गया।