fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः बैग में भरकर घर-घर पहुंचेगा अनाज, 106 नोडल अफसर करेंगे निगरानी

चंदौली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के ‘अन्न महोत्सव’ अभियान के तहत आगामी 31 अगस्त तक लाभार्थियों के घरों तक अनाज पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। डीएम संजीव सिंह ने खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए न्याय पंचायतवार 106 नोडल अफसरों को लगा दिया है। अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से बात करेंगे। कोटे की दुकानों पर एलईडी लगाई जाएगी ताकि लोग इसका सीधा प्रसारण देख सकें।
शासन की मंशा के अनुरूप खाद्यान्न वितरण योजना में वंचित गरीब वर्ग के लोगों के घरों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने की तैयारी की गई है। बैग में भरकर अनाज लाभार्थियों को दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। जिले में 20 हजार बैग पहुंच गए हैं। डीएम ने एसडीएम, आपूर्ति, विपणन, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग आदि विभागों के कुल 106 अधिकारियों को नोडल बनाया है। उन्हें खाद्यान्न वितरण की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रचार-प्रसार भी करेंगे। विशेष अभियान के शुभारंभ के दौरान प्रत्येक कोटे की दुकान पर 100 कार्डधारकों को इकट्ठा करना होगा ताकि लाभार्थी पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण देख सकें। वहीं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे। शत-प्रतिशत कार्डधारकों को खाद्यान्न दिया जाएगा। सरकार की मंशा गरीब वर्ग के लोगों को लाभांवित करने की है।

Back to top button