संवाददाताः अमन तिवारी
मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नटवा मार्ग पर जलजमाव और क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराने के लिये लगातार प्रयासरत हैं। नटवा मार्ग पर हल्की बारिश के कारण आए दिन जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी। जलनिगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने के कारण कई मुख्य मार्गो की स्थिति काफी दयनीय है। महन्त शिवाला रोड क्षतिग्रस्त होने पर नटवा मार्ग ही आम जनता के आवागमन का विकल्प है। सबरी से नटवा मार्ग के क्षतिग्रस्त मार्ग में बड़े गड्डांे को भरने के साथ मार्ग को भी दुरुस्त कराया गया। जबकि जलजमान की समस्या को जड़ से समाप्त करने को नपाध्यक्ष प्रयागराज से विशेषज्ञों की टीम बुलाई है, जो विगत 2-3 दिनों से लगातार सीवरों की सफाई कर रही है। नपाध्यक्ष ने कहा कि सीवरो की सफाई के बाद जलजमाव से थोड़ी राहत मिलेगी। सीवरों की सफाई के बाद क्षतिग्रस्त ढक्कनों को बदला जाएगा। सबरी चाौराहे से चिमनी मार्ग तक मार्ग निर्माण के लिये शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से धन निर्गत होते ही निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। कहा कुछ विरोधी सोशल मीडिया पर कुछ लोगो की सीवरों एवं मार्ग की सफाई करते हुए की फोटो अपलोड कर नगर पालिका की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। जबकि सीवरों की सफाई का कार्य प्रयागराज से आई टीम द्वारा किया जा रहा है। नपाध्यक्ष ने कहा कि इन नकारात्मक और आधारहीन बातों का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। जनता की समस्या का निदान कर, नगर का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।