fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

जानलेवा हुआ भुपौली-पड़ाव मार्ग, युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

चंदौली। जिले में प्रमुख मार्गों की हालत खस्ता है। महकमा प्रयास कर रहा है लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल पा रही। जिले के प्रमुख सड़क मार्गों में शामिल भुपौली-पड़ाव मार्ग की हालत दिनों दिन खस्ता होती जा रही है। इस मार्ग पर यात्रा करना खतरे को दावत देने जैसा हो गया है। बहरहाल रविवार को युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडेय कवि के नेतृत्व में युवाओं ने मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे दुरुस्त कराने की मांग की। आरोप लगाया कि विभाग इस मर्ग की अनदेखी कर रहा है।


शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि लोक निर्माण विभाग जानबूझकर पड़ाव-भुपौली मार्ग को ठीक नहीं करा रहा है। महकमे के अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे। चेताया कि चेताया कि जल्द ही सड़क को दुरुसत नहीं कराया गया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में अजीत तिवारी , सुंदरमणि, कपिल, योगेश तिवारी, अमित, ईश्वरचंद्र पांडेय, अंशुल तिवारी शामिल रहे।

जल्द भरे जाएंगे भुपौली-पड़ाव मार्ग के गड्ढे
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने बताया कि पड़ाव-भुपौली मार्ग को दुरुस्त करने के लिए आगणन तैयार किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर स्वीकृति के लिए विभागीय मुख्यालय भेज दिया जाएगा। जबतक शासन से स्वीकृति नहीं मिलती उसके पहले मार्ग के गड्ढों को भर दिया जाएगा ताकि आवागमन सुलभ हो सके। कहा कि जनपद के प्रमुख मार्गों को ठीक कराने का काम चल रहा है। जल्दी खराब सड़कों की स्थिति ठीक हो जाएगी।

Back to top button