चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी रजनीकांत मिश्रा व पटीदार नंदलाल मिश्रा के बीच काफी दिनों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। एक पक्ष से लक्ष्मीकांत 40 वर्ष उनकी पत्नी नीरज मिश्रा 38 वर्ष और पुत्र शिवम मिश्रा 18 वर्ष घायल हो गए। हालांकि ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं पड़ी है। मामला पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद का है।