fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों के साथ ली शपथ, क्षेत्र के विकास का वादा

चंदौली। जिले के सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने मंगलवार को बीडीसी सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके लिए पहले ही अधिकारी नामित कर दि गए थे। चकिया ब्लाक क्र प्रमुख शंभू नाथ यादव को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने शपथ दिलाई। इसके बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।


चकिया विकास खंड सभागार में नव निर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत चकिया शंभू नाथ यादव और सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम और प्रथम बैठक संपन्न हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कहा सभी सदस्य क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष इंजीनियर अवधेश यादव, एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव, चेतन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुंदन गोड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button