चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार की सुबह गांव निवासी 23 वर्षीय युवक का नाले में उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक रविवार की रात से ही लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। जबकि पुलिस के अनुसार नाले में पैर फिसलने के कारण युवक पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का मोबाइल घर से थोड़ी दूर शौचालय में मिला।
बथावर गांव निवासी पेशे से अधिवक्ता रामजनम का 23 वर्षीय पुत्र आलोक रविवार की रात अचानक लापता हो गया। घर के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से गुजरे नाले में आलोक का शव देखा तो शोर मचाने लगे। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय का कहना है कि युवक के घर से थोड़ी दूर पर शौचालय बना है। उसमें पानी की सुविधा नहीं है। रविवार की रात बारिश हो रही थी। संभवतः युवक नाले के पास तालाबा से पानी निकालने जा रहा होगा और पैर फिसलने से नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक को तैरना भी नहीं आता था।मृतक का मोबाइल शौचालय से बरामद हुआ।