चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव इलाके में रुद्रा अपार्टमेंट के ठीक सामने गली में 35 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखने से स्पष्ट है कि सिर कूंचकर युवक की निर्मम हत्या की गई है। पास ही में खून से सनी ईंट पड़ी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के दौरान ही एसपी अमित कुमार भी पहुंचे और उन्होंने घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार की रात को युवक को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस शिनाख्त में जुटी है। डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया गया है।
पड़ाव स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के ठीक सामने कच्ची गली में युवक का रक्तरंजित शव दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में जलीलपुर और मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाबत लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त में प्रयास में जुट गई। अमित अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या यह लगा रहा है कि तीन से चार की संख्या में आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है। युवक के शव के पास खून से सनी कई ईंटें भी हैं। चेहरा बुरी तरह से कूंचा गया है। देखने से मृतक किसी संभ्रांत परिवार से जुड़ा लग रहा है। इस बाबत एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के साथ घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।