fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, राजदरी जल प्रपात में डूबने से युवक की मौत

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी…। रविवार को चकिया क्षेत्र के राजदरी-देवदरी जल प्रपात में एक और युवक ने अपनी जान गंवा दी। हरहुआ (वाराणसी) निवासी हरीश गुप्ता (20) नामक सैलानी की नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई। वह साथियों के साथ पिकनिक मनाने यहां आया हुआ था। घटना से घबराए साथी उसे लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बगैर पुलिस को सूचित किए उसे लेकर वापस वाराणसी चले गए।


हरहुआ (वाराणसी) निवासी विजय कुमार गुप्ता का पुत्र हरीश गुप्ता साथियों के साथ पिकनिक मनाने राजदरी आया था। वह साथियों के साथ स्नान कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसल जाने के चलते वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। यह देख साथी घबरा गए और अपने निजी वाहन से उसे नगर के संयुक्त चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आनन-फानन में साथी पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को लेकर चलते बने। अहम यह कि राजदरी-देवदरी जल प्रपात में स्नान पर पाबंदी है। बावजूद सैलानी बेपरवाह होकर स्नान कर रहे हैं और इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जिलाधिकारी ने कुछ दिन पूर्व ही पर्यटन स्थल का निरीक्षण कर चैकसी बढ़ाने के निर्देश दिए थे। लेकिन घटनाएं हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहीं।

Leave a Reply

Back to top button