fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः परिजनों ने डांटा तो रामनगर पुल से गंगा में कूद गई किशोरी, मौत

चंदौली। किशोरी को परिजनों की डांट इस कदर नागवार गुजरी कि उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए रामनगर पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। मल्लाहों ने नजारा देखा तो झटपट नदी में उतरकर किशोरी को बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। रामनगर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पानी में किशोरी की तलाश कर रही है। घटना रविवार पूर्वाह्न 11 बजे की है। किशोरी मुगलसराय थाना क्षेत्र के खजूरगांव की रहने वाली थी।
खजूरगांव निवासी श्रीराम मौर्य की 17 वर्षीय पुत्री पूजा मौर्य। रविवार को साइकिल से दवा लेने रामनगर आई। लेकिन दवा न लेकर वह सीधे रामनगर विश्व सुंदरी पुल पर पहुंची। साइकिल खड़ी कर कुछ देर इधर-उधर टहलती रही और अचानक नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद मल्लाहों ने यह देखा तो वे भी किशोरी को बचाने नदी में कूद पड़े। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसे बचा नहीं सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साइकिल के पास मिले मोबाइल और अन्य कागजातों के आधार पर किशोरी की पहचान की गई। एनडीआरएफ और गोताखोर पूरे दिन पानी की खाक छानते रहे लेकिन किशोरी का पता नहीं चल सका। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पता चला कि घरवालों की डांट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Back to top button